Wednesday, July 15, 2009

जानिए नर्मदा क्रिएटिव कंपनी के बारे में ...

नर्मदा क्रिएटिव प्रा० लि० दिल्ली स्थित एक ऐसी कंपनी है जिसने रचनात्मकता उत्पन्‍न करने की शक्‍ति वाले समूह को संयोजित कर अपने आपको स्थापित किया है । कंपनी का का मुख्य ध्येय ऐसे कार्यक्षेत्र में प्रवेश करना है जिससे उसका वर्णन महसूस किया जा सके । कंपनी का मुख्य कार्य वेबसाइट निर्माण एवं रखरखाव, ज्योतिष परामर्श तथा मैरिज ब्यूरो पोर्टल ( samaychakra.com , 7 pherenet.com) मीडीया कंसलटेंसी तथा ऑनलाइन हिंदी मासिक पत्रिका (samaydarpan.com) का प्रकाशन आदि है । राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर विकास, समस्या एवं समाधान तथा आमजन की आवाज को संबंधित पक्ष तक पहुँचाने के संकल्प के साथ www.samaydarpan.com पर “समय दर्पण” ऑनलाइन हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में वैचारिक क्रांति का प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास किया गया है । जनसरोकार के मुद्‌दे, अनछुए पहलू एवं विचार के साथ दृष्टि को एकसूत्रित करने का यह एक समुचित मंच भी है । मार्च २००९ से इसके प्रकाशन की शुरूआत हो चुकी है जो अनवरत जारी है । अभी इसका ऑनलाइन संस्करण प्रकाशित हो रहा है और अतिशीघ्र इसके प्रिंट संस्करण की भी तैयारी की जा रही है । इस पत्रिका के प्रधानसंपादक कृष्णगोपाल मिश्रा (प्रख्यात ज्योतिषी एवं राष्ट्रीय सहारा के ज्योतिष स्तंभ लेखक ) तथा संपादक गोपाल प्रसाद (हिंदी मैथिली के स्थापित रचनाकार एवं मीडीया कंसलटेंट) हैं । इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव एवं आगे आने वाले समय में सूचना तकनीक (ई-शक्‍ति), युवा शक्‍ति, महिला शक्‍ति शीर्षक की विशेष पत्रिका के प्रकाशन की योजना बना रहे हैं । उक्‍त पत्रिकाओं के प्रकाशन के पीछे मुख्य उद्देश्य इंटरनेट की उपयोगिता समाज एवं मीडीया तीनों को एकसूत्रित करना है । इस संबंध में कुछ समूहों से बातचीत जारी है । www.samayachakra.com पर ऑनलाईन ज्योतिष परामर्श दिया जा रहा है जिससे देश के दूरदराज के लोग लाभान्वित हो रहे हैं । ज्योतिष को विज्ञान के रूप में मान्यता मिल चुकी है । हम व्यक्‍ति के सुखमय जीवन के हेतु पर्याप्त सलाह के साथ-साथ ग्रहरत्‍न की अनुशंसा भी करते हैं । अधिकाधिक लोगों ने हमारी इस सेवा का लाभ उठाया है । राजनीति, फिल्म, उद्योग एवं अन्य क्षेत्र के सुविख्यात महारथियों ने हमारी सेवाएँ ली हैं । हमारे मुख्य संरक्षक पं० कृष्णमुरारी मिश्र सहारा समूह के स्थापित ज्योतिषाचार्य जो फिलहाल मुंबई में पदस्थापित हैं । जिनका भविष्यवाणी नामक रविवारीय ज्योतिष कार्यक्रम सहारा-१ पर चलता रहा है । पं० कृष्ण्गोपाल मिश्रा द्वारा व्यक्‍तिगत या ऑनलाईन ज्योतिष परामर्श आप इस वेबसाईट के माध्यम से ले सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में किसी भी व्यक्‍ति, संस्था या समूह के डिजिटल होने की आज परम आवश्यकता है । इसके लिए उसका अपना वेबसाईट होना चाहिए । अधिकतर संस्थानों का वेबसाईट होने के बावजूद उसके मेंटनेंस की व्यवस्था नहीं है । दोनों ही स्थिति से निपटने के लिए हमारी आपकी समस्याओं का निर्वाह करने में सक्षम हैं ताकि आप समयबद्ध तथा समुचित सूचना से लैस हो सकें । इस अभियान के तहत हम तमाम कंपनियों, संस्थाओं एवं व्यक्‍ति विशेष को उचित मूल्य पर वेबसाईट बनवाने एवं अप्रग्रेडेशन की सुविधा देने का ऑफर दे रहे हैं । इस प्रकार कंपनी २०२० के सपनों का भारत जो डिजिटल होगा, के निर्माण की बुनियाद रखने हेतु भी प्रत्यनशील है । अभी तक कंपनी ने विभिन्‍न क्षेत्रों की अनेक वेबसाईटों का निर्माण किया है । कंपनी या संस्था बना लेना आसान है परंतु मीडीया के माध्यम से उसे आमजन में प्रचारित प्रसारित करना काफी महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरा कार्य है । अधिकांश कंपनियां इसके लिए अलग विभाग बना रखे हैं या नामी गिरामी पीआर एजेंसी को इसके मद में मोटा भुगतान करती हैं । हम यही कार्य आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप आपको मुहैया कराते हैं और वह भी मामूली शुल्क पर हमारी मीडीया कंसलटेंसी सेवा का लाभ कला-संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, व्यापार से जुड़े लोग एवं वैज्ञानिक भी ले चुके हैं । यदि आपकी पुस्तक, समाचार पत्र या पत्रिका के प्रकाशन की कोई योजना हो तो हमारे पास संरचनात्मक स्वरूप है जिसकी मदद से आप सफल हो सकते हैं । शादी हमारी जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता या पड़ाव है । आज आम लोगों के पास पैसा है परंतु समय नहींहै । पुराने समय की परंपरा अब लुप्त हो चुकी है जिससे रिश्ते बनते थे । आज उसका रूप मैरिज ब्यूरो और ऑनलाईन मैरिज वेबपोर्टल ले चुका है । इसी के मद्‌देनजर हमने www.7pherenet.com पर मुफ्त ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है ताकि अधिकांश उम्मीदवार इस सेवा के माध्यम से अपनी जोड़ी बना सकें तथा सुखमय वैवाहिक जीवन की शुरूआत कर सकें । हम अपनी उक्‍त सेवाओं को एकसूत्रित करके योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित करने हेतु आशान्वित हैं और इसके लिए हमने “नर्मदा क्रिएटिव सेंटर” संपूर्ण देश में खोलने की योजना बनाई है । जिसकी विस्तृत जानकारी www.narmadacreative.com के opportunity लिंक पर मिल जाएगी । अर्थात संक्षेप में कहा जाए तो जो सेवाएँ हम अपने दिल्ली केंद्र पर दे रहे हैं वही सेवाएँ देश के अन्य केन्द्रों पर भी उपलब्ध होगा । हमारे भविष्य एवं वर्तमान की तमाम योजनाओं की सफलता हेतु आपके सहयोग अपेक्षित हैं । मेरा दृढ़ विश्‍वास है कि आपके सलाह, सुझाव एवं मार्गदर्शन के बदौलत हम और ऊँचाई हासिल करेंगे । आपकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के निवारण हेतु हम सदैव तैयार हैं । आप हमसे निम्न नंबरों पर त्वरित संपर्क कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.