Thursday, July 9, 2009

ऑनलाइन व्यवसाय के फ्रैन्चाइजी बनने का सुनहरा अवसर
नर्मदा क्रियटिव सेंटर क्या है ? .. नर्मदा क्रिएटिव सेंटर अलग-अलग शहरों में फैले लेकिन आपस में जुड़े बहुआयामी नेटवर्क के समान है । इसके माध्यम से मैरिज ब्यूरो, ज्योतिष परामर्श, ऑनलाइन हिंदी पत्रिका,वेबसाइट डेवलपमेंट एवं मीडीया कंसलटेंसी(samaydarpan.com), (narmadacreative.com) आदि सेवाएँ संचालित की जा रही हैं । मनुष्य की व्यस्तताओं के मद्‌देनजर आज ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो का व्यवसाय तथा हाइटेक युग में शामिल होने हेतु अपना वेबसाइट बनाना आज के समय की प्रमुख मांग है । दूसरी तरफ मीडिया की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है । आनेवाले समय में प्रिंट मीडिया से ज्यादा महत्व इंटरनेट मीडिया का होगा । परन्तु अधिकांश लोग इस संबंध में जागरूक नहीं हैं । इसलिए इसमें भी बाजार की संभावना व्यापक है । ज्योतिष वास्तव में एक विज्ञान है । पोथी-पतरा जलाने की बात करनेवाले नेता भी ज्योतिषियों से परामर्श लेने जाते हैं । वास्तव में ग्रह-नक्षत्रों एवं अंकों की सही गणना एवं सटीक उपाय से सबका अधिकाधिक लाभ होता है । हमारी सभी सेवाएँ अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा संचालित की जा रही हैं । भविष्य में हमारे सेवाक्षेत्र का दायरा और बढ़ेगा । हमारे हरेक सेंटर पर हाइटेक टेक्नोलॉजी के माध्यम से आम नागरिकों को सुदूर गाँवो तक उपरोक्‍त सेवाएँ देने की योजना है । इस ग्लोबल व्यवसाय से जुड़कर आप अपने स्थानीय क्षेत्र में हमारी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं । संक्षेप में कहा जाय तो हमारी सेवाओं के केन्द्र में “जानकारी” ही है और बिना जानकारी के कुछ भी सही और संतुलित नहीं हो सकता है । आपके लिए सुनहरा अवसर . नर्मदा क्रिएटिव सेंटर आपके शहर में फ्रैन्चाइजी नियुक्‍त करने हेतु इच्छुक है । कंपनी अपने आक्रामक रणनीति के तहत संपूर्ण भारत में इस साल 500 सेंटरों का विशालतम नेटवर्क खड़ा करना चाहती है । यह आपके लिए सुनहरा अवसर है जिससे आप अपने शहर में नर्मदा क्रिएटिव सेंटर स्थापित कर बेहतर सफलता प्राप्त करेंगे । कंपनी आपको अपनी ओर से मार्केटिंग, विज्ञापन, तकनीक, प्रशिक्षण, जनसंपर्क आदि में हरेक कदम पर समुचित मार्ग दर्शन प्रदान करेगी । अनुमानित खर्च एवं लागत : आपके शहर के अनुसार एक सेंटर की लागत एवं अनुमानित प्रारंभिक खर्च 25 हजार से 1 लाख रूपए तक होगा । इसमें फ्रैंचाइजी शुल्क एवं विज्ञापन इत्यादि के खर्च सम्मिलित हैं । हमारे अनुभवों के मुताबिक आप प्रथम वर्ष से ही लाभ कमा सकते हैं । नर्मदा क्रिएटिव सेंटर किसका उपक्रम है ? इसके प्रवर्त्तक हैं Narmadacreative Ptv. Ltd. जो दिल्ली स्थित प्रमुख आईटी एवं कंसलटेंसी कंपनी है । इस कंपनी द्वारा “समय दर्पण” नामक ऑनलाइन हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है । इसके ग्रुप पोर्टल में Narmadacreative.com , samaydarpan.com, samaychakra.com, 7pherenet.com आदि शामिल हैं । नर्मदा किएटिव सेंटर ही क्यों ? भारत में सेवा क्षेत्र का बाजार बहुत व्यापक है । आर्थिक मंदी की विकट स्थिति में भी इसकी माँग और लाभ में कमी नहीं हुई है । भारत की जनसंख्या का 65 प्रतिशत 30 वर्ष की उम्र से कम होने के कारण यह व्यवसाय प्रतिवर्ष लगभग 25-30% की दर से बढ़ेगा । कंप्यूटर और इंटरनेट उपभोक्‍ताओं का 4% भी अब बढ़ रहा है । सेवा क्षेत्र के व्यवसाय को संचालित करने हेतु संगठित एवं प्रोफेशनल बनाना प्रथम आवश्यकता है । अर्थात लगभग 96% लोग जो कंप्यूटर और इंटरनेट से वाकिफ नहीं है, वे अवश्य ही इन सेंटरों पर आएंगे । यदि आप भी इस सफल व्यवसाय का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कृपया सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच संपर्क करें ।
कृष्ण गोपाल मिश्रा cell - ९८७१४४६७४ गोपाल प्रसाद मोबाईल :९२११३०९५६९ PH - 011-22425999, 43021483, 3243698tellfax - 011- 43021483Email - contact@narmadacreative।com

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.