Monday, December 7, 2009

वन- उपवन

वन- उपवन

आज- श्रीविहीन
होता वन- उपवन
हमसे- तुमसे अपना अतीत मांगता
इतिहास मांगता
उनसे- इनसे
परंपराओं, रीतियों, लोकगीतों
में बसी अपनी ‘वो’ पहचान मांगता ।

तुमसे-हमसे
आज यह नव-वसंत
नव मधुमास मांगता
यह नई शताब्दी में
उभरते नए आयामों के बीच
अपना एक स्थान मांगता

यह हमसे-तुमसे
वो अमृत-बीज मांगता
जो हर भूमि, हर ऋतु, हर प्रदेश में
मिटते-मिटते भी
उग ही आते ”

- डॉ. रीता सिंह

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.