Monday, December 7, 2009

जींस पर साड़ी बांधना, साड़ी पर बेल्ट लगाना है नया फैशन

देश के फैशन डिजाइनरों की मानें तो पारंपरिक साड़ी को अलग-अलग तरह से बांधकर उसे आधुनिक रूप दिया जा सकता है । डिजाइनरों का कहना है कि इन दिनों जींस के ऊपर साड़ी बांधने या साड़ी पर बेल्ट लगाने का फैशन है ।
तरूण ताहिलयानी और निदा महमूद जैसे डिजाइनरों ने हाल ही में समाप्त हुए विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक’ (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू) में साड़ी को नए अवतार में पेश किया । युवा लड़कियों ने साड़ी बांधने के इन तरीकों का स्वागत किया है । १९ वर्षीय कनिका रस्तोगी कहती हैं कि जब तक उन्होंने फैशन सप्ताह में ताहिलयानी की साड़ियों पर मॉडल्स को बेल्ट लगाए नहीं देखा था तब तक उन्हें अपनी बहन की शादी में पुराने फैशन की दिखने के डर से साड़ी पहनने में डर लग रहा था । रस्तोगी ने कहा कि ताहिलयानी का शो देखने के बाद उन्होंने अपनी बहन के विवाह में साड़ी पहनने का निर्णय लिया है । पारंपरिक परिधानों को नए अवतार में पेश करने के विषय में पूछने पर ताहिलयानी से कहा कि छरहरी और लंबी दिखने वाली लड़कियां साड़ी पर बेल्ट लगा सकती हैं । उन्होंने कहा कि इसमें आप अधिक युवा और आकर्षक नजर आएंगी । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए शादी का जोड़ा तैयार कर रहे, ताहिलयानी का कहना है कि सुनहरी चांदी की रंगत वाली बेल्ट पारंपरिक कमरबंध के स्थान पर आधुनिक कमरबंध के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है । डिजाइनर निदा ने कहा कि जींस के ऊपर साड़ी बांधना नया फैशन है ।

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.