
प्रगति मैदान में १४ से २७ नवंबर तक लगने वाले इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में इस बार स्मोकिंग करना बैन होगा । यदि कोई व्यक्ति धुएं के छल्ले उड़ाता हुआ पाया जाता है तो उसे मेले से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा । इसके अलावा पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा । इस बार मेले के समय में भी बदलाव किए गए हैं ।
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेड फेयर के दौरान प्रगति मैदान नो स्मोकिंग जोन होगा । चाहे कोई प्रगति मैदान का अधिकारी या कर्मचारी हो, दुकानदार हो या फिर दर्शक किसी को भी स्मोकिंग करने की अनुमति नहीं होगी । ऐसा करने पर उसे प्रगति मैदान से बाहर कर दिया जाएगा । स्मोकिंग करने वालों की देखभाल के लिए अलग से टीम बनाई जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी ऐसे लोगों को पकड़ा जाएगा । मेले में पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल भी बैन होगा । शामिल होने वाली सभी कंपनियों, दुकानदारों और देशों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है । आईटीपीओ का कहना है कि वह इस बार ग्रीन फेयर आयोजित करना चाहते हैं । इसलिए मेले में ऐसी चीजों पर रोक लगाई जा रही है जिससे पर्यावरण और लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता हो ।
अधिकारी ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर में शुरू के पांच दिन ही बिजनेस विजिटर्स की एंट्री होगी । आम दर्शकों के लिए मेला १९ नवंबर से खुलेगा । ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कंपनियां आसानी से बिजनेस कर सकें । उम्मीद है, इससे बिजनेस में इजाफा होगा । पिछले साल शुरू के दो दिन ही बिजनेस विजिटर्स के लिए रिजर्व थे । अधिकारी के मुताबिक इस बार मेले के समय में भी बदलाव किया गया है । पहले ट्रेड फेयर का समय सुबह १० से रात ८ बजे तक होता था, जो अब सुबह ९ः३० से शाम ७ः३० बजे तक का रहेगा । ऐसा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है ।
इस बार मेले की थीम एक्सपोर्ट ऑफ सर्विसेज होगी । पार्टनर कंट्री थाइलैंड और फोकस कंट्री चीन होगा । पार्टनर स्टेट दिल्ली एवं फोकस स्टेट उत्तराखंड होगा इसके अलावा क्यूबा, नाइजीरिया और पापुआ न्यू गिनी जैसे देश पहली बार ट्रेड फेयर में शामिल होंगे ।
No comments:
Post a Comment
I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.