Friday, June 26, 2009

युवा वर्ग को ध्यान रखकर " इंडिया ऑन फोन " की दस्तक

वक्‍त बदल रहा है, जमाना बदल रहा है, सोंच बदल रहा है, धारणाएँ बदल रही है, जरूरत बदल रही है और इसी के साथ हमारी कार्यशैली और कार्य पद्धति भी बदल रही है । आज हम पहले की तुलना में सुविधाभोगी होते जा रहे हैं । अर्जित आय में बढ़ोत्तरी और सुविधा घर बैठे पा लेना चाहते हैं । जहाँ-जहाँ भी कंप्यूटर का आगमन हुआ, वहाँ-वहाँ जबरदस्त परिवर्त्तन हुआ है । आज बैंकिंग व्यवसाय इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है । विकास हर कोई चाहता है । सपना हर कोई देखता है, पर सवाल यह है कि वह पूरा कैसे हो? इसी को ध्यान में रखकर सेवा क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए एक क्रान्तिकारी पहल की शुरूआत की गई है, जिसका नाम है - इंडिया ऑन फोन । इसकी सारी सुविधाएँ ई-रिसोर्स सेंटर के माध्यम से लोगों को घर बैठे प्राप्त हो तथा असीमित आय का स्त्रोत प्राप्त हो तो दशा और दिशा में निश्‍चित रूप से स्वतः परिवर्तन होगा ।
युवा वर्ग के लिए चिट्ठी का लिफाफा खोलने का जमाना पुराना हो गया । इसकी जगह अब एस. एम. एस. और ईमेल ने ले ली है । जो इसके बारे में जानते हैं वे तो फायदा उठा रहे हैं परन्तु जो इंटरनेट से अनभिज्ञ हैं उनके लिए कोई नहीं सोंचता । इसी संभावना को देखते हुए दिल्ली स्थित प्रमुख आईटी कंपनी” होप ऑल इंफोलाईन प्रा० लि०” ने जन-जन तक फोन पर विभिन्‍न सेवाओं को घर बैठे पहुँचाने के उद्देश्य से “इंडिया ऑन फोन डॉट कॉम” लांच किया है । देश के सभी क्षेत्रों में इसकी सारी सेवाएँ” ई रिसोर्स सेंटर के माध्यम से मिलेगी । समय के अभाव और व्यस्तता के कारण लोग दिन-प्रतिदिन सुविधाभोगी होते जा रहा है । इसलिए यह तो तय है कि लोग इसे खूब पसंद करेंगे । सेवा क्षेत्र में विभिन्‍न वेबसाईट्‌स के बीच अस्तित्व का संघर्ष जिस तरह से लंबा खिंच रहा है उसे देखते हुए” इंडिया ऑन फोन डॉट कॉम” को बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी । तकनीक के तेज प्रसार और इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के चलते शौकीनों को आधुनिकीकरण का यह रूप बेहद सुकून प्रदान करनेवाला है । विभिन्‍न सेवाओं की आवश्यकताओं की भूख को शान्त करने के लिए इंडिया ऑन फोन अपने “ई रिसोर्स सेंटर” पर सबों को आमंत्रण दे रही है । अपनी मनमर्जी की सेवाओं के बारे में बताएँ और तनावमुक्‍त हो जाएँ । रोजाना नए डेटाबेस से अपडेट होनेवाली इस वेबपोर्टल पर आपकी आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखा गया है । इस वेबपोर्टल की सेवाएँ प्रदान करने हेतु समपूर्ण भारत में “ ई रिसोर्स सेंटर” की श्रृंखला बनने जा रही है । देश की युवा ऊर्जा की लहरें अब महानगरों से होकर अपेक्षाकृत छोटे शहरों एवं गाँवों तक पहुँच रही है । शहरों तथा गाँवों में भी नई आर्थिक क्षमता, नई सोंच, नई रचनात्मकता को संजोने और राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु तथा समृद्धशाली बनाने हेतु संकल्पित होप ऑल इंफोलाईन प्रा० लि० प्रयासरत है । कंपनी का दृढ़ विश्‍वास है कि समर्थ राष्ट्र का निर्माण सिर्फ एक शक्‍तिप्रदाता केन्द्र से नहीं होता बल्कि एक सच्ची संपूर्ण क्रान्ति शक्‍ति, क्षमता, रचनात्मक ऊर्जा और युवा उमंग से परिपूर्ण अनेक लद्यु क्रांतियों की देशव्यापी श्रृंखला से ही उपजती है । इसी लद्यु क्रान्ति में से एक है इंडिया ऑन फोन डॉट कॉम जो सेवा क्षेत्र में एक नए राष्ट्रीय मानदंड स्थापित करेगा । होप ऑल ने इंडिया ऑन फोन मे जॉब, मेट्रिमोनियल टॉकिंग येलो पेजेज सहित कई अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई है । आने वाले समय में इसके सेवाओं का दायरा है और बढने वाला हैं । माँ अपने बच्चे को नौ माह तक कष्ट सहकर भी गर्भ में रखती हैं। उसे उम्मीद हैं कि उसकी संतान बड़ा होकर हमारा भार उठाएगा । एक किसान कड़ी धूप में खून-पसीना एक करके कड़ी मेहनत के साथ खेत की जुताई मे जुटा है अपने तरफ से वह हर तैयारी कर लेना चाहता है । उसे उम्मीद है कि वर्षा होगी और फसल लहलहा उठेगी । एक छात्र दस से बारह घंटे पढ़ाई के अलावा उसे कुछ नही सूझता है । उसे उम्मीद है कि वह इस बार आइ. ए. एस. अवश्य बनेगा । एक व्यापारी नियत समय पर पूँजी लगाकर दुकान खोले बैठा है उसे प्रतीक्षा है ग्राहकों की । उसे उम्मीद है कि ग्राहकों से उसे फायदा होगा । एक सट्टेबाज अनिश्‍चय के व्यवसाय में भी नित्य की तरह अपने अभियान में जुटा है । उसे इससे मतलब नहीं कि परिणाम क्या होगा । उसे तो अपना किस्मत किसी न किसी पर आजमाना है । उसे तो बस इसी पर उम्मीद है जिस पर उसने बाजी लगाई है । एक कर्जदार कर्ज लेता है, उसे उम्मीद है कि वह कर्ज चुका देगा और उसे लाभ होगा । एक कर्जप्रदाता कंपनी कर्ज देता है, उसे उम्मीद है कि वह कर्जदार से कर्ज वसूली कर लेगा और उसे लाभ होगा ।
एक इंजीनियर नक्शा बनाने के बाद निर्माण में जुट गया है । उसे उम्मीद है कि निर्धारित तिथि से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा । एक जमूरा अपना तमाशा दिखा रहा है उसे उम्मीद है कि वह दर्शक जुटा लेगा क्योंकि उसके पास वाकचातुर्य है । लड़के लड़की की शादी होती है उसे उम्मीद है कि उसका जीवनसाथी उसे हर सुख और समृद्धि देगा ।
एक तैराक पानी में कूद चुका है । लक्ष्य के आधे दूरी पर आ चुका है । हौसला टूट रहा है । उसने निर्णय किया कि जितनी दूरी वापिस जानी की है उतनी ही लक्ष्य प्राप्त करने की । उसने आत्मविश्‍वास को बढ़ाया और तैरने की गति को तीव्र कर दिया । उसे उम्मीद है कि वह मंजिल अवश्य पाएगा ।
एक यात्री टिकट कटाकर गंतव्य स्थान के ट्रेन में बैठ गया । उसे उम्मीद है कि वह गंतव्य स्थान पर कल अवश्य पहुँच जाएगा, अर्थात सभी को उम्मीद है । उम्मीद पर ही दुनिया टिकी है । आपकी सारी उम्मीदें अब हमारी है । हम आपकी उम्मीदों को साकार कर दिखाने का विश्‍वास दिलाते हैं ।
आत्मविश्‍वास आपके व्यक्‍तित्व में मौजूद संतुलन का ही दूसरा नाम है । आशावादी होने का मतलब परिश्रम से मुँह मोड़ना नही होता । यदि आपने उचित मात्रा में आत्मविश्‍वास संजो लिया है तो आप योजनाबद्ध तरीके से जोखिम का सामना करेंगे, अपनी योग्यता के अनुरूप भार उठाऐंगे और कठिन प्रयत्‍न करेंगे । आपकी सफलता आपके प्रयत्‍नों पर टिकी है । आपका आत्मविश्‍वास वास्तविक और ठोस उपलब्धियों से ही आएगा । एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में ७७ प्रतिशत से अधिक कंपनियों ने कहा कि देश में प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ेगा । भारतीय कंपनियों के प्रति बढ़ता विश्‍वास यहाँ के सेवा बाजार की विशिष्ट शक्‍ति का प्रतीक है । भारत का अपना खुद का वृहद बाजार है, साथ ही यह बाहरी दुनिया के लिए सेवाएँ प्राप्त करने का एक प्रमुख बाजार बन गया है और यहाँ कंपनियों का मोल बढ़ रहा है । भारत में अन्य तीनों देशों की तुलना में सेवा क्षेत्र की लाभ में वार्षिक वृद्धि की दर सबसे ज्यादा है । इसलिए कंपनी ने नीति अपनाई है कि- “ लोगों को सेवाएँ प्रदान करते हुए समृद्ध बनने हेतु जुड़ें, जोड़ें । ”
उम्मीदों को पूरा करनेवाला विशाल प्लेटफॉर्म “होप ऑल” की पेशकश “ई रिसोर्स सेंटर ” । पढ़ाई पूरी हो गई, नौकरी की चिंता, नौकरी अवश्य मिलेगी, सघन प्रयास , एक उम्मीद । अभिभाववकों को अपने जवान लड़के-लड़कियों के शादी की चिंता, समय का अभाव, एक उम्मीद । व्यवसाय में काफी समय से, ऑर्डर की प्रतीक्षा मिलेगी, एक उम्मीद । कंप्यूटर इंस्टीट्यूट/ साइबर कैफे, भोकेशनल इंस्टीट्यूट चला रहे हैं अभी घाटे में । घाटा लाभ में बदलेगा एक उम्मीद । प्लंबर, कार्पेटर, बिजली-मिस्त्री की आवश्यकता, समय नहीं , फोन पर ही सेवा प्राप्त करने की चाहत, एक उम्मीद । रोगी को तुरंत डॉक्टर की आवश्यकता, फोन पर अविलंब डॉक्टर की प्रतीक्षा जरूर आऐंगे डॉक्टर, रोगी का रोग होगा ठीक, जगी एक उम्मीद । घर का खाना खाते- खाते हो गर बोर, फोन पर ऑर्डर देंगे लजीज मनपसंद व्यंजनों का किसी भी क्षेत्र में कहीं से जायका का लुफ्त उठाऐंगे । एक उम्मीद । किसान को उन्‍नत बीज की जानकारी का अभाव, फोन पर आपूर्ति की कोई व्यवस्था करवा देता । जगी एक उम्मीद ।
NRI की चाहत अपने अफसर बेटे की शादी गाँव के मामूली किसान की बेटी से हो जो निस्कपट, साधारण, सुशील और संस्कृति के मूल्यों को समझे, किसी भी वेबसाईट या जानकारी स्त्रोतों में इस तरह का डाटा नहीं मिलेगा । मिलेगा इंडिया ऑन फोन पर, जगी एक उम्मीद । महानगर में काम करने वाले बेटे को कोरियर से गाँव पत्र भेजने की चाहत । किसी भी कोरियर का ग्रामीण नेटवर्क नहीं । किसी ने बताया “इंडिया ऑन फोन” जगी एक उम्मीद ।
चाहत अपने मातृभूमि में आलीशान बंगला बनाने की, किसी भी वेबसाईट पर उस ग्रामीण इलाके का ब्योरा नहीं । किसी ने बताया सम्पर्क करो इंडिया ऑन फोन के हेल्पलाईन पर, जगी एक उम्मीद । बैंक, फाइनेंस, बीमा कंपनी की सबसे प्रमुख समस्या स्थायी पते के वेरीफिकेशन की । स्थानीय पता बदल सकता है, स्थायी नहीं । गलत करने पर बदनामी की चिन्ता । इंडिया ऑन फोन अपने नेटवर्क के माध्यम से देगा संबंधित व्यक्‍ति का पूरा ब्यौरा आपके ईमेल पर । जगी उम्मीद । आज घर से बाहर नए शहर में कोई सम्पर्क नहीं परन्तु चाहिए जानकारी विभिन्‍न चीजों का । समाधान इंडिया ऑन फोन, विकल्प ने दिया उम्मीद ।
रहता हूँ दिल्ली में घूमने जाना है जयपुर । घर बैठे अच्छे एवं अपने बजट का होटल आरक्षण कराना है अन्य साइटों पर महंगे रेटलिस्ट अपने बजट का नहीं । कोई बात नहीं इंडिया ऑन फोन जो है आपका आरक्षण घर बैठे आपके बजट के अनुसार होगा । आप होंगे, संतुष्ट, हमारा पूर्ण विश्‍वास है । हमने जगाया आपकी उम्मीद । जाना है गंतव्य शहर को, आरक्षण करवाने का समय नहीं । लंबी कतार को देखते ही परेशानी आपका टिकट (रेल/एयर) घर बैठे मिल जाएगा । हर समस्याओं का समाधान अब तो मात्र इंडिया ऑन फोन पर, जगी उम्मीद आवश्यकताएँ विभिन्‍न प्रकार की, पर ऐसा विकल्प नहीं था जो सबों की पूर्ति एक साथ घर बैठे देश के किसी भी कोने से हो सकता हो । होप ऑल प्रस्तुत इंडिया ऑन फोन डॉट कॉम की सेवाएँ अब “ई रिसोर्स सेंटर” पर मिलने की उम्मीद अब साकार हुई । संक्षेप में कहें तो उम्मीद रखना आपका काम, पूरा करवाना हमारा काम । तो फिर देर किस बात की । काल करे सो आज करे, आज करे सो अब । समस्या आपका, समाधान हमारा, ई रिसोर्स सेंटर द्वारा कहीं से, कभी भी, किसी भी आवश्यकताओं का त्वरित समाधान मात्र एक फोन (011-22224444) पर उपलब्ध है ।

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.