Monday, June 8, 2009
हिन्दी की नई ऑनलाईन पत्रिका : समय दर्पण
बदलाब प्रकृति की नीयति है। यह अवश्यम्भावी है। समय के साथ -साथ सब कुछ बदलता रहता है। समय के बदलते परिप्रेक्ष्य में पाठकवर्ग भी कुछ नया कुछ खास चाहता है। इसके साथ -साथ वह उन तमाम ख़बरों एवं सच्चाईयों से भी रूबरू होना चाहता है जो वर्तमान में घट रहा है। आज मीडिया की विश्वसनीयता घटी है। व्यावसायिक पहलू के ज्यादा प्रभावी होने के कारण ख़बरों का आधार एवं निष्पक्षता एक प्रश्नचिन्ह बन गया है। इस सबसे अलग हटकर आपके पसंद के अनुरूप हमने हिन्दी में समय दर्पण मासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया है। फिलहाल यह पत्रिका समय दर्पण डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। बाद में इसका प्रिंट संस्करण भी आपके समक्ष होगा। तेजी से बदलते घटनाक्रम के आईना के रूप में यह पत्रिका नए आयाम प्रस्तुत करेगी, यही हमारा संकल्प है। हमारा प्रत्येक अंक एक नए विशेषांक के रूप में एक नई दृष्टि एक नई पहल के रूप में वैचारिक क्रांति के लीक पर चलेगा। अक्सर लोग जो बताने को तैयार रहते हैं वह प्रोपेगैंडा होता है। असली ख़बर तो खामोशी तोड़कर निकालनी होती है। मीडिया की भीड़ में ज्यादातर प्रोपेगैंडा वाली खबरों की ही भरमार होती है , जिसको एक सजग पाठक बहुत ही हलके अंदाज में लेता है। कभी भी इस तरह की ख़बरों से क्रांति नहीं लाई जा सकती है।समय दर्पण का प्रयास है की एक ही जगह पर पाठकों को उसकी पसंद और मतलब की ख़बरों को चयन कर पढ़ने का मौका दे सके। राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर विकास , समस्या एवं समाधान तथा आम जन की आवाज को सम्बंधित पक्ष तक पहुँचने का निर्णय हमने लिया है। नर्मदा क्रिएटिव प्राईवेट लिमिटेड द्वारा राष्ट्रभाषा हिन्दी में समय दर्पण का प्रकाशन मार्च २००९ से प्रारम्भ किया जा चुका है। सूचना तकनीक के इस ज़माने में ऑनलाईन मीडिया का प्रभाव बढ़ रहा है। शिक्षा का प्रसार जैसे -जैसे बढेगा , कम्प्यूटर क्रांति भी जोर पकड़ेगा। इन्हीं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए हमने गाँव से शहर तक की ख़बरों , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हलचल के साथ-साथ भारतीय सभ्यता - संस्कृति , जनसरोकार , जनजागरण को बुलंद करने हेतु इसके प्रकाशन की दिशा में कदम बढाया है। पत्रकारिता के मानदंडों को ध्यान में रखकर हम सम्पूर्ण क्रांति के आगाज की दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हैं। समय बदल रहा है। कलम एवं कम्प्यूटर से क्रांतिलाने हेतु शंख नाद हो चुका है। हमारा उद्येश्य अन्य प्रकाशन समूहों की तरह केवल व्यवसाय करना नहीं बल्कि समाज में बदलाव लाने के साथ-साथ राष्ट्र को सक्षम बनाने हेतु वैचारिक समन्वय स्थापित करना है। समय दर्पण डॉट कॉम पर सभी पाठक वर्गों हेतु समाचारों की विस्तृत श्रंखला का प्लेटफार्म प्रदान कराना ही हमारा उद्येश्य है। हमारी कोशिश है की भविष्य में अतिशीघ्र इसके प्रिंट संस्करण का भी शुभारम्भ हो। हमारे उद्येश्य की पूर्ति बिना आपके सहयोग के पूरा नहीं हो सकता है। हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है की आपका सानिध्य , सहयोग, एवं सुझाव के साथ-साथ क्षेत्रवार घटनाओं का समाचार एवं रचना हमें अवश्य प्राप्त हो सकेगा। अपने इष्ट मित्रों एवं सम्बन्धी जनों के दूरभाष ,मोबाईल नंबर एवं ईमेल आईडी भेजकर हमें कृतार्थ करें ताकि उनको भी "समय दर्पण" के प्रकाशन की जानकारी दी जा सके। इसका नवंबर अंक मानवाधिकार विशेषांक होगा। आपकी नजर में मानवाधिकार हनन से संबंधित कोई भी मामला हो तो उसकी रिपोर्ट आप हमें भेज सकते हैं। आपके सकारात्मक सहयोग एवं हार्दिक मंगल कामनाओं के साथ, गोपाल प्रसाद(संपादक, समय दर्पण) संपर्क: 9211309569
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
i also want to write for this mazgine.kindly tell me the process
ReplyDelete