Monday, November 2, 2009

एक खुराक लेते ही मूड बदलेगी और उमंग जगाएगी दवा

अवसाद के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है । शोधकर्ताओं ने एक ऐसी दवाई खोजी है जो फौरन अवसाद के मरीजों की सोच और मूड में बदलाव लाएगी । ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि यह दवाई उन लोगों पर सबसे ज्यादा असर करेगी जो लोग अपनी सोच को बदलने के लिए सचेत रूप से बातचीत सेशन करते हैं । शोधकर्ताओं ने कहा कि अवसाद के जो मरीज इस थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस पर ऐतबार करना चाहिए कि इस दवा का असर उन पर हो रहा है । शोधकर्ताओं ने बताया कि यह दवाई इतनी असरदार है कि इसके खाने के कुछ घंटे बाद ही शरीर में असर करने लगती है । मरीज की नकारात्मक सोच में भी यह दवा जल्द बदलाव लाती है और मरीज सचेत होकर अपने काम में दिलचस्पी लेने लगते हैं । अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेट्री की रिपोर्ट के मुताबिक मनोवैज्ञानिक डॉ. कैथरीन हार्मर ने शोधकर्ता के साथ मिलकर अवसाद की यह दवाई बनाई जो अवसाद के मरीजों में नई सोच लाती है ।
इस शोध को प्रमाणित करने के लिए अवसाद के ३३ मरीजों और ३१ स्वस्थ व्यक्‍तियों को शामिल किया । शोध में शामिल लोगों को जब यह दवाई दी गई तो अवसाद से ग्रस्त लोगों पर इसका तुरंत असर देखने को मिला । शोधकर्ताओं ने पाया कि दवाई खाते ही अवसाद के मरीज की सोच में सकारात्मक बदलाव और चुस्ती पाई गई ।

No comments:

Post a Comment

I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.