Monday, May 9, 2011
आँख का पानी
होने लगा है कम अब आँख का पानी,
छलकता नहीं है अब आँख का पानी।
कम हो गया लिहाज,बुजुर्गों का जब से,
मरने लगा है अब आँख का पानी।
सिमटने लगे हैं जब से नदी,ताल,सरोवर
सूख गया है तब से आँख का पानी।
पर पीड़ा में बहता था दरिया तूफानी
आता नहीं नजर कतरा ,आँख का पानी।
स्वार्थों की चर्बी जब आँखों पर छाई
भूल गया बहना,आँख का पानी।
उड़ गई नींद माँ-बाप की आजकल
उतरा है जब से बच्चों की आँख का पानी।
फैशन के दौर की सबसे बुरी खबर
मर गया है औरत की आँख का पानी।
देख कर नंगे जिस्म और लरजते होंठ
पलकों में सिमट गया आँख का पानी।
लूटा है जिन्होंने मुल्क का अमन ओ चैन
उतरा हुआ है जिस्म से आँख का पानी।
नेता जो बनते आजकल,भ्रष्ट,बे ईमान हैं
बनने से पहले उतारते आँख का पानी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
I EXPECT YOUR COMMENT. IF YOU FEEL THIS BLOG IS GOOD THEN YOU MUST FORWARD IN YOUR CIRCLE.